LIVE TV

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश का गुस्सा, मंच से शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार



पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को TRE-2 परीक्षा में सफल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। इसी दौरान आयोजित समारोह में सीएम नीतीश मंच से ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार पर नाराज हो गए और उन्हें सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई।

दरअसल, मुख्यमंत्री अपने संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री को खड़े होने के लिए कह रहे थे, लेकिन मंत्री सुनील कुमार तुरंत नहीं खड़े हुए। इस पर सीएम नीतीश गुस्से में बोले, "अए खड़ा होइए... आपको जान के आपको ये डिपार्टमेंट दिए। सब काम अच्छे से कराइए।" मुख्यमंत्री के तेवर देख शिक्षा मंत्री तुरंत खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर CM नीतीश के नाम खुला खत, जानें क्या लिखा गया?

59,028 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

इस समारोह में मुख्यमंत्री ने सक्षमता परीक्षा-2 में सफल कुल 59,028 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें 55,845 प्राथमिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। नियुक्ति पत्र पाकर ये सभी शिक्षक अब राज्यकर्मी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें: BPSC HM/HT पर बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार 


शिक्षा सुधारों पर दिया जोर

समारोह के दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और शिक्षा व्यवस्था में किए गए सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए लगातार काम कर रही है और शिक्षा में सुधार उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी कार्यों को पूरी गंभीरता से करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित भाव से काम करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post