उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में होली के जश्न के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कटघर इलाके में फूलवती कन्या इंटर कॉलेज के पास छोटू ठाकुर नामक युवक ने अक्षय गुप्ता को पिस्टल से गोली मार दी। अक्षय ने होली खेलने और गले मिलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पहले ही नहा चुका था।
क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। अक्षय गुप्ता बिजली विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उनके दोस्त संजय आर्य भाजपा के वार्ड 26 के बूथ अध्यक्ष और पीतल कारोबारी हैं। संजय जब बीच-बचाव करने आए तो छोटू ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर कई वार किए।
कैसे हुआ विवाद?
अक्षय के अनुसार, वह दोपहर 3:30 बजे होली खेलने के बाद घर आकर नहा चुके थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले छोटू ठाकुर और उसके साथी उन्हें आवाज देकर बुलाने लगे। जब अक्षय ने नशे में धुत छोटू और उसके साथियों से गले मिलने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर छोटू ने पिस्टल निकालकर उन पर गोली चला दी।
घटना के बाद क्या हुआ?
फायरिंग के बाद छोटू ठाकुर और उसका भाई भोलू ठाकुर फरार हो गए। घायल अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश: भोजपुरी अश्लील और डबल मीनिंग गानों पर प्रतिबंध, सख्त कार्रवाई के निर्देश
वीडियो आया सामने
इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर को पिस्टल लहराते और गोली चलाते हुए देखा जा सकता है।