मलपुरा: विकास खंड बरौली अहीर के ककुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका मीनू रावत पर शिक्षामित्रों ने दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर शिक्षामित्रों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
- खंड शिक्षा अधिकारी ने मांगा जवाब, संगठन ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने बताया कि समायोजन निरस्त होने के बाद से शिक्षामित्र मानसिक अवसाद झेल रहे हैं। ऐसे में यदि प्रशासन द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला: स्थायी कर्मियों की तरह काम करने वालें समान वेतन के हकदार
वहीं, सहायक अध्यापिका मीनू रावत ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे सबकुछ स्पष्ट हो सकता है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि शिक्षिका को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।