शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के आर्थिक वृद्धि प्रस्ताव पर कल होगी कैबिनेट बैठक, शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने दी जानकारी

अभय सिंह (अध्यक्ष, शिक्षामित्र शिक्षक संघ)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए बड़ी राहत की उम्मीद है। प्रदेश के शिक्षामित्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि कल होने वाली कैबिनेट बैठक में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के आर्थिक वृद्धि से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि का फैसला 

उन्होंने कहा कि संगठन के लगातार प्रयासों से यह मामला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने शिक्षामित्रों (Shikshamitra) के हित में जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया था, और अब इस दिशा में कार्य प्रगति पर है।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि की खबरों पर MLC श्री चंद शर्मा का बड़ा बयान 

अभय कुमार सिंह ने उम्मीद जताई कि सरकार इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेगी, जिससे शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, "हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस बैठक में हमारे प्रस्ताव पर सहमति बन जाए, जिससे वर्षों से फीकी होली इस बार मीठी हो सके।"

शिक्षामित्र लंबे समय से अपने वेतनमान और अन्य सुविधाओं में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। अब सबकी नजरें कल होने वाली कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जहां इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक कल! शिक्षामित्रों अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि पर लग सकती है मुहर;  देखें वीडियो ↓



Post a Comment

Previous Post Next Post