Raibareli: बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर स्कूलों में कार्यरत 62 अंशकालिक अनुदेशकों को आखिरकार ढाई महीने बाद नए विद्यालयों में स्थानांतरण का अवसर मिल गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे अनुदेशकों ने राहत की सांस ली है।
तीन दिन में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन अनुदेशकों को तीन दिन के भीतर वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त होकर नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी अनुदेशकों के अभिलेखों का परीक्षण सुनिश्चित करें।ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये पर ज्वाइन की नौकरी, अब मिलेगा 6 हजार रूपए तनख्वाह
द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी
जिले के जूनियर हाईस्कूलों में कुल 554 अनुदेशक कार्यरत हैं, जिन्हें कला, शारीरिक शिक्षा, गृह शिल्प समेत विभिन्न विषयों के आधार पर चयनित किया गया था। करीब दो साल पहले प्रथम चरण के तहत कुछ अनुदेशकों को नए विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया था। अब द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी हुई है, जिसमें 100 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को डिजिटल लिटरेसी ट्रेनिंग दे रहे हैं - शिक्षा मंत्री संदीप सिंहशिक्षामित्रों और अनुदेशकों को डिजिटल लिटरेसी ट्रेनिंग दे रहे हैं - शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
62 अनुदेशकों को नए विद्यालय मिले
जिला समन्वयक (एमआईएस) अविलय सिंह ने बताया कि कुल 86 अनुदेशकों ने आवेदन किए थे, जिनमें से चार आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) दीपक कुमार के अनुसार, भारांक कम होने के कारण 20 अनुदेशकों को विद्यालय आवंटित नहीं हो सका, जबकि 62 अनुदेशकों को नए विद्यालय मिले हैं।ये भी पढ़ें: प्राथमिक विद्यालयों में घटना घटित होने पर शिक्षक होंगे जिम्मेदार