अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षामित्र की दर्दनाक मौत



Unnao: बीघापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र अमित शुक्ला की गुरुवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उन्नाव के एआरटीओ कार्यालय के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अमित शुक्ला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


शिक्षक समुदाय में शोक की लहर

शुक्रवार को फतेहपुर जनपद के ड्योढ़ी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई अंकित शुक्ला ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संगीता सिंह, फतेहपुर डायट के प्रवक्ता पंकज यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता, समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, समाजसेवी और स्थानीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र की पत्नी को मिली 30 लाख की मदद 


स्कूल से लौटते समय हुआ हादसा

अमित शुक्ला वर्ष 2005 से प्राथमिक विद्यालय ससान में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को स्कूल से छुट्टी के बाद, एक साथी शिक्षक को आवश्यक दस्तावेज देकर वे बाइक से कानपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने तुरंत अपने साथी शिक्षकों को सूचना दी, जिन्होंने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर कानपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


पढ़ें: Shikshamitra की खबरें, UP Shikshamitra News - Live अपडेट | Latest Updates 


सैकड़ों लोगों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

अमित शुक्ला के असमय निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम विदाई में विजय सिंह, संदीप शुक्ला, निखिल कांत दीक्षित, विश्वनाथ सिंह, जयशंकर, मनीष कुमार, यशबीर सिंह, पवन सिंह, गणेश गुप्ता, संजय पांडेय, अंकुर सिंह, सर्वोदय सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों ने उनके योगदान को याद करते हुए संवेदना प्रकट की और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post