लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज विधानसभा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया और प्रदेश में शिक्षा सुधारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के बाद संदीप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा, "आज लखनऊ स्थित विधानसभा कार्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान शैक्षिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, नवाचार एवं शिक्षा सुधारों पर गहन मंथन किया गया।"
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का फैसला: स्थायी कर्मियों की तरह काम करने वालें समान वेतन के हकदार
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट बैठक में 12 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, इन लोगों की हो गई मौज
बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, नई योजनाओं को लागू करने और नवाचार को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।