Muzaffarpur: जिले के 118 सरकारी स्कूलों से अपार आईडी निर्माण शुरू नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, 250 से अधिक ऐसे स्कूलों के एचएम का वेतन भी रोक दिया गया है, जहां अपार आईडी निर्माण की प्रक्रिया 80 फीसदी से कम है।
ये भी पढ़ें: बिहार में फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी: दो शिक्षकों पर FIR, 300 से ज्यादा निगरानी पर
जिले में अपार आईडी को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को राज्य परियोजना निदेशक ने जिले की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जानकारी के अनुसार, 250 से अधिक स्कूलों में 20 से 30 फीसदी बच्चों के ही अपार आईडी बने हैं, जबकि 118 स्कूलों में यह संख्या बिल्कुल शून्य है।
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने अपार कार्ड नहीं बनाने वाले छह प्रधानाध्यापकों से तीन दिनों में जवाबतलब किया
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान, सुजीत कुमार ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर बार-बार निर्देश दिए गए थे, लेकिन किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इन स्कूलों में ज्यादातर प्राइमरी स्कूल शामिल हैं, जहां 100 से 200 तक बच्चे नामांकित हैं।
जिले के अधिकारियों का कहना है कि अब कार्रवाई और निगरानी में कड़ी सख्ती बरती जाएगी, ताकि जल्द से जल्द सभी बच्चों के अपार आईडी बनाए जा सकें।
Tags:
Bihar News