उत्तर प्रदेश: प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश कल से खत्म हो रहा है। लेकिन ठंड को देखते हुए कुछ जिलों ने शीतकालीन अवकाश को जारी रखने के आदेश दिए हैं। वहीं कुछ जिलों में स्कूलों को खोलने के आदेश दिए गए हैं। आइए बताते हैं खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार किन-किन जिलों में 15 जनवरी से विद्यालय खोले जाएंगे और किन-किन जिलों में शीतकालीन अवकाश जारी रहेगा।
श्रावस्ती में स्कूल खोलने का आदेश जारी
श्रावस्ती जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 15 जनवरी से नियमित संचालित किया जाएगा।
मुरादाबाद में 16 जनवरी तक रहेगा अवकाश
मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश को 15 और 16 जनवरी तक जारी रखा जाएगा। आदेश के अनुसार नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भी अवकाश रहेगा।
गाजीपुर में 18 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने 18 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए हैं। यहां 18 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी रहेगी लेकिन विद्यालयों पर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुचर उपस्थित रहेंगे।
शीतकालीन अवकाश को लेकर कासगंज में आदेश
कासगंज में 15 जनवरी से शीतकालीन अवकाश खत्म हो रहा है लेकिन कक्षा 2 तक के बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। यहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 तक कक्षाएं संचालित की जाएगी।
गौतम बुद्ध नगर में खुलेंगे विद्यालय
गौतम बुद्ध नगर में जारी आदेश के अनुसार 15 जनवरी से शीतकालीन अवकाश समाप्त हो रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार सुबह 9:00 बजे से विद्यालय खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: नए साल में यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बड़ा बदलाव: योगी सरकार ने दी बेसिक के प्रस्ताव को मंजूरी
गाजियाबाद में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जारी आदेश में 18 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लेकिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और सभी विद्यालय स्टाफ को विद्यालय आना होगा।
मऊ में बंद रहेंगे स्कूल
ठंड को देखते हुए मऊ में 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान शिक्षण कार्य तो नहीं होगा लेकिन विद्यालय के सभी स्टाफ को विद्यालय आना होगा।
लखीमपुर खीरी में खुलेंगे स्कूल
लखीमपुर-खीरी में सुबह साढ़े 10 बजे से विद्यालय खोले जाएंगे। वहीं स्कूलों की छुट्टी 3:00 बजे होगी।
आजमगढ़ में बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार 15 और 16 जनवरी को भी अवकाश रहेगा लेकिन इस दौरान समस्त स्टाफ विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
चंदौली में बच्चों के लिए स्कूल रहेंगे बंद
शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। यहां अब 15 और 16 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।
रामपुर में बंद रहेंगे स्कूल
ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रामपुर ने 15 जनवरी को छुट्टी के आदेश दिए हैं। रामपुर में कक्षा 1 से लेकर आठ तक के स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे।
गोरखपुर में भी बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा भी 15 जनवरी को छुट्टी का आदेश दिया गया है। यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे।
जौनपुर में खुलेंगे स्कूल
जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि बुधवार से जिले के स्कूल खोले जाएंगे।
प्रयागराज में बंद रहेंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला प्रयागराज द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी।
सोनभद्र जिले में रहेगा अवकाश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 15 जनवरी को बंद रहेंगे।