शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने की CM योगी से मुलाकात, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की जगी उम्मीद


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में विभागीय विकास कार्यों और जन-कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। शिक्षामंत्री ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री से उन्हें विभागीय दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।


इस मुलाकात के बाद प्रदेश के शिक्षामित्रों (Shikshamitra) और अनुदेशकों (Anudeshak) के बीच आशा की किरण जगी है। हाल ही में शिक्षामित्र संघ और अनुदेशकों के संगठनों ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर मानदेय बढ़ाने और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की थी। शिक्षामंत्री ने तब आश्वासन दिया था कि इन समस्याओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर पर जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।

शिक्षामित्र और अनुदेशक लंबे समय से अपनी आर्थिक और कार्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं।


शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। शिक्षामंत्री की मुख्यमंत्री से हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।

फिलहाल सभी की नजरें सरकार के आगामी निर्णय पर टिकी हैं, जिससे लाखों शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को राहत मिल सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post