उत्तर प्रदेश में शिक्षा का संकट: 7 लाख से अधिक बच्चे स्कूलों से दूर, केंद्र ने जारी किए राज्यवार आंकड़े


वित्तीय वर्ष 2024-25 के शुरुआती आठ महीनों में देशभर में 11.70 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। यह जानकारी केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने संसद में दी। विशाखापट्टनम से तेलुगु देशम पार्टी के सांसद मथुकुमिली श्रीभारत के एक सवाल के जवाब में यह आंकड़े साझा किए गए।
सबसे चिंताजनक स्थिति उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की है, जहां करीब 7 लाख 85 हजार बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हैं। झारखंड में यह संख्या 65 हजार से अधिक है, जबकि असम में लगभग 64 हजार बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post