वेरिफिकेशन सेंटर पर पहुंचने से पहले चेक कर लें ये जरूरी दस्तावेज, नहीं होगी कोई दिक्कत

IMG-20241208-WA0014बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) परीक्षा के वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ निर्धारित वेरिफिकेशन सेंटर पर पहुँचने की आवश्यकता है:

1. बीपीएससी से परीक्षा पास करने का मूल प्रमाण पत्र – यह प्रमाण पत्र आपके परीक्षा परिणाम की पुष्टि करता है।

2. मूल आधार एवं स्व अभिप्रमाणित कॉपी – आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ स्व प्रमाणित (self-attested) कॉपी लानी होगी।

3. सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र – अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, जैसे 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन आदि के मूल प्रमाण पत्र एवं स्व प्रमाणित कॉपी।

4. सीटीईटी, बीटीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र – यदि आपने CTET, BTET, या STET परीक्षा पास की है, तो उन प्रमाण पत्रों को लाना होगा।


5. डीईओ से जारी 8 साल शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र – यदि आपने किसी विद्यालय में 8 साल का शिक्षण अनुभव प्राप्त किया है, तो वह प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।

6. पासपोर्ट साइज के 3 फोटो – जो आपके परीक्षा फार्म में लगाए गए थे।

7. आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र – यदि आप आरक्षण का दावा करते हैं, तो संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति लानी होगी।


8. जन्म तिथि में छूट के लिए दावा करने वाले मूल प्रमाण पत्र – यदि आपने जन्म तिथि में छूट के लिए आवेदन किया है, तो उसका मूल प्रमाण पत्र लाना होगा।

9. लिंक्ड मोबाइल नंबर – बीपीएससी के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ पहुंचे।

नोट: उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र बीपीएससी के वाटरमार्क के साथ होने चाहिए।

आपको ये सभी दस्तावेज पूर्ण और सही रूप से तैयार करके वेरिफिकेशन सेंटर पर प्रस्तुत करने होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post