लखनऊ: एडेड माध्यमिक विद्यालयों में 2000 के बाद नियुक्त विषय विशेषज्ञों (Vishay Visheshagya Teacher) को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने पर सरकार विधानपरिषद में सरकार का जवाब आया है। विधान परिषद में यह मामला उठने पर नेता सदन ने क्या कहा है देखिए.
नीचे वीडियो देखें (वीडियो देखने के लिए क्लिक करें):
एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि 28 मार्च 2005 से पहले चयनित सेवकों को यह लाभ मिलना चाहिए। वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि विषय विशेषज्ञ 11 महीने के मानदेय पर नियुक्त होते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में इन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाता है। विधानपरिषद के वीडियो में आप अन्य मुद्दों और चर्चाओं को देख सकते हैं.