फर्जी शिक्षक नियुक्ति: बर्खास्त दो सगे भाई फरार, पुलिस ने घर पहुंचकर दी चेतावनी


परतावल (महराजगंज): बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति के आरोप में बर्खास्त किए गए परतावल क्षेत्र के दो सगे भाई, राजकुमार यादव और अरविन्द यादव, फिलहाल फरार हैं। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने और बर्खास्तगी के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

रविवार को कोतवाली पुलिस ने बनकटिया गांव स्थित आरोपित शिक्षकों के घर पर छापा मारा। हालांकि, वहां दोनों आरोपित नहीं मिले। घर पर केवल एक बुजुर्ग महिला मौजूद थी। पुलिस ने परिजनों को निर्देश दिया कि वे आरोपितों को संदेश भिजवाएं कि दो दिनों के भीतर कोतवाली में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। ऐसा न करने पर विधिक कार्रवाई तेज की जाएगी।


क्या है मामला:

राजकुमार यादव और अरविन्द यादव पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति प्राप्त करने का आरोप है। मामले की जांच के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय और एसएसआई फिरोज आलम मामले की विवेचना कर रहे हैं। सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और विवेचना के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।


पुलिस की कार्रवाई:

रविवार को कोतवाली पुलिस और परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल आरोपितों के गांव पहुंचे। घर पर आरोपित न मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सख्त हिदायत दी कि अगले दो दिन में दोनों आरोपित कोतवाली में हाजिर हों। पुलिस ने साफ किया कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी नियुक्ति का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post