Amethi: ब्लॉक क्षेत्र शाहगढ़ के रघुनाथपुर नोहरेपुर निवासी और सेवानिवृत्त फौजी गिरीश पांडेय के पुत्र आशीष कुमार पांडेय ने पीसीएस परीक्षा में बिहार कैडर में चयनित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आशीष ने परीक्षा में 165वीं रैंक हासिल की है।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्रालय में हुआ शिक्षामित्र के बेटे का चयन
आशीष की मां, अर्चना पांडेय, सरायखेमा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत हैं। आशीष ने अपनी तैयारी दिल्ली में रहकर की और कोचिंग के साथ ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लिया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने यह सफलता दिलाई।
आशीष की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार और पूरे गांव में खुशी की लहर है। क्षेत्र के लोगों ने उनकी मेहनत की सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।