शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने टेट-सीटेट शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन


UP Shikshamitra News, लखनऊ: शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक अहम बैठक आज ग्लोबल पार्क, लखनऊ में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव और संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चा की। 

बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना से मुलाकात की और उन्हें टेट-सीटेट शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस पर मंत्री श्री सक्सेना ने आश्वासन दिया कि वह इन मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे और जल्द ही इनका समाधान सुनिश्चित करेंगे।

शिक्षामित्रों ने मंत्री के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएगी। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे।
बैठक में एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षामित्रों के हितों को लेकर एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post