MrJazsohanisharma

यूपी में इन 9 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानें कब होगी मतगणना


उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले ये उपचुनाव 13 नवंबर को होने थे, लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा नई तारीख की घोषणा की गई है। अब उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर 2024, बुधवार को इन उपचुनावों का आयोजन किया जाएगा।

20 नवंबर को उपचुनाव निम्नलिखित 9 विधानसभा सीटों पर होंगे:

1. 16 - मीरापुर

2. 29 - कुंदरकी

3. 56 - गाजियाबाद

4. 71 - खैर (एससी)

5. 110 - करहल

6. 213 - सिशामऊ

7. 256 - फूलपुर

8. 277 - कटेहरी

9. 397 - मझावन 

चुनाव आयोग द्वारा मतगणना और चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतगणना 23 नवंबर 2024, शनिवार को होगी और चुनाव प्रक्रिया 25 नवंबर 2024, सोमवार को समाप्त हो जाएगी।
Previous Post Next Post