Pratapgarh: विकासखंड मानधाता के प्राथमिक विद्यालय अकारीपुर में बच्चों की शिक्षा के लिए बनाई गई जगह बीते दिनों विवाद का अखाड़ा बन गई। सहायक अध्यापिकाओं प्रिया त्रिपाठी और सरिता सरोज के बीच 5 दिसंबर को हुई कहासुनी ने ऐसा मोड़ लिया कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें: शिक्षिका ने हेडमास्टर और शिक्षक पर बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, स्कूल में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बहस के दौरान प्रिया त्रिपाठी ने डंडा उठाकर हमला करने की कोशिश की, जबकि सरिता सरोज ने पत्थर उठाकर वीडियो बना लिया। इस अप्रिय घटना को देखकर स्कूल के बच्चे सहम गए और माहौल भयावह हो गया।
ये भी पढ़ें: इंचार्ज अध्यापक करता है गंदी हरकत और अश्लील बातें, दो महिला शिक्षिकाएं पहुंची महिला आयोग
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान रीता सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को दी। इसके साथ ही पुलिस थाने से भी विभाग को शिकायत भेजी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: शिक्षक की पत्नी ने शिक्षिका के चरित्र लगाए गंभीर आरोप, विद्यालय में हंगामा, वीडियो वायरल
निलंबन के बाद प्रिया त्रिपाठी को लक्ष्मणपुर और सरिता सरोज को सदर बीआरसी से संबद्ध किया गया है। वहीं, पट्टी ब्लॉक के बीईओ गुलाबचंद को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: शिक्षक-शिक्षिका को एकांत कक्षों और छत पर आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप, ग्रामीणों ने दी जानकारी
इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में अनुशासन और शिक्षक की गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा पर पड़े इस नकारात्मक प्रभाव को लेकर अभिभावकों में चिंता है।