दहेज को ठुकराकर मिसाल बनी शादी: 51 लाख लौटाकर सिर्फ 1 रुपये में विवाह


नानौता (सहारनपुर): सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में एक ऐसी शादी हुई जिसने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया। खुड़ाना गांव निवासी महावीर सिंह पुंडीर के पौत्र अभय प्रताप ने दहेज में मिले 51 लाख रुपये ठुकराते हुए केवल एक रुपये में शादी की।

अभय प्रताप, जो एमबीए ग्रेजुएट हैं, ने हरियाणा के करनाल में गौरा राणा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न किया। विवाह समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से 51 लाख रुपये का टीका दिया गया, जिसे दूल्हे और उनके परिवार ने दहेज प्रथा को सामाजिक बुराई बताते हुए विनम्रतापूर्वक लौटा दिया। दहेज के नाम पर केवल नारियल और एक रुपया लिया गया।

दूल्हे के पिता अनिल पुंडीर ने कहा कि यह शादी दहेज लोभियों के लिए एक कड़ा संदेश है। उन्होंने कहा कि बेटी स्वयं सबसे बड़ा धन है, और समाज को इस सोच को अपनाना चाहिए।

शादी में शामिल अतिथियों ने दूल्हे और उसके परिवार की सराहना करते हुए इस पहल को प्रेरणादायक बताया। इस विवाह ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक नई उम्मीद जगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post