Utter Pradesh Chutti Aadesh 2024: आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के इस जिले में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
277-कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अंबेडकरनगर जिले में 18 नवंबर 2024 को सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, उपचुनाव के दौरान बसों के संचालन, आवागमन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 18 नवंबर को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें: इंचार्ज अध्यापक करता है गंदी हरकत और अश्लील बातें, दो महिला शिक्षिकाएं पहुंची महिला आयोग
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। हालांकि, शिक्षण कार्य स्थगित रहने का असर केवल स्कूलों पर होगा, अन्य कार्यालय और सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेंगी।
इस फैसले का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उल्लेखनीय है कि 277-कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।