HomeBreaking News Breaking Siddharthnagar: पुरानी नौगढ़ पोखरे में डूबे तीन बच्चे, हालत नाज़ुक byNS NOW Team 0 Breaking News Siddharthnagar, Naughar: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से आ रही है। जिले के पुराने नौगढ़ में स्थित पोखरे में तीन बच्चे डूब गए हैं. ये भी पढ़ें: अगले 48 घंटे में UP के कुछ जिलों में आंधी-तूफान भरी बारिश! IMD Alert बताया जा रहा है बच्चे पोखरे में नहाने गए थे, जहां पर वह डूब गए, कल से ही सिद्धार्थनगर के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर के डीएम का तबादला, पवन अग्रवाल बलरामपुर के नए DM आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों को निकाला गया। इलाज के दौरान बच्चों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। ये भी पढ़ें: Jio के सभी प्लान हुए महंगे, BSNL मारेगा बाजी! Social Media पर BSNL की चर्चा तेज Tags: Breaking News Siddharth Nagar Facebook Twitter