MrJazsohanisharma

Siddharth Nagar: बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ में हुआ नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन

कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि कन्हैया पासवान

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर ( Siddharth Nagar ) जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्यापीठ स्नाकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान शामिल हुए। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में BJP क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएं
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी नव मतदाताओं को मार्गदर्शन दिया गया। इस मौके पर महा विद्यालय के प्राचार्य अभय श्रीवास्तव,BJP युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री अखिल देव त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री विपिन सिंह, विजयकांत चतुर्वेदी,भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा,भाजपा नगर अध्यक्ष महेश वर्मा, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय,कार्यक्रम संयोजक मिथलेश अग्रहरी एंव अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही नव मतदाता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post