शाम होते होते विभाग ने भी शिक्षकों को थोड़ी राहत दी। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा एक पर पोस्ट कर बताया गया कि हमें शिक्षकों समस्याओं का ख़याल है। इसके साथ ही विभाग ने शिक्षकों को तय समय से 30 मिनट बाद तक डिजिटल हाजिरी बनाने की छूट दी। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि
परिषदीय विद्यालयों के डिजिटली हस्ताक्षर के आदेश दिये गये हैं।
लेकिन अब निर्धारित समय से 30 मिनट बाद तक हाजिरी बनाने का मौका मिला है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही शिक्षा विभाग में यह भी बताया कि देर से हाजिरी लगाने पर स्कूल देर पहुंचने का कारण भी बताना होगा।